उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा किया जन संबोधन

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का आगमन हुआ। सबसे पहले गोलागोकर्णनाथ क्षेत्र के मूडा सवारान में बाजार स्थल पर भाजपा की आशीर्वाद जनसभा में शामिल हुए उसके बाद सिंगाही में जनसभा को सम्बोधित किया । दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला साथ ही 139 गोला विधायक अरविन्द गिरी के द्वारा क्षेत्र में किये गये कार्यों का बखान भी किया । दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोनाकाल में बसपा,सपा, कांग्रेस, प्रसपा, माकपा, हैदराबाद वाला, महाराष्ट्र वाला सभी विपक्ष के नेता अपने घरों में एअरकंडीशनर में सोये हुए थे। कोरोनाकाल में तो वह अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षा कर रहे थे और दूसरी तरफ योगी बाबा के पिताजी की मृत्यु हो गई वह उनको देखने थे तब भी नहीं गए क्योंकि उनके लिए उनकी जनता ही उनका परिवार था।

वह कोरोनाकाल में अपनी जनता की सेवा करते रहे।दिनेश शर्मा ने 139 गोला विधान सभा से विधायक अरविन्द गिरी की तारीफ करते हुए कहा कि जब मुझे कोरोना के समय कोरोना हो गया था । मैं हॉस्पिटल में भर्ती था, उस समय अरविंद गिरी का फोन आ रहा था कि जो हमारे यहां के विद्यालय को आपने नया किया है यदि उसकी पत्रावली हो जाती तो हमारा विद्यालय बन जाता ।एक व्यक्ति अपने क्षेत्र की इतना चिन्ता कर रहा है और दूसरी ओर विपक्ष घरों में सो रहा था ।

अब जब चुनाव आया तो विपक्ष घण्टा भी बजाना सीख गया, मन्दिर जाना भी सीख गया और तो और हनुमान चालीसा भी पढ़ना सीख गया वो भी आधी अधूरी । 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट