
मंदिर-मस्जिद का मुद्दा छेड़ विपक्षियों पर साधा जमकर निशाना
समूचे बुंदेलखंड में एक बार फिर से कमल का फूल खिलाने का दिलाया संकल्प
बांदा सदर से प्रकाश द्विवेदी, नरैनी से ओममणि वर्मा और बबेरू से अजय पटेल के लिए मांगा समर्थन
बांदा के अतर्रा में आयोजित जनसभा में कहा कि सपा और बसपा दोनों का सूपड़ा साफ होने वाला है
बबेरू की जनसभा में बोले इस चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी का नाम समाप्तवादी पार्टी हो जायेगा
बांदा : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा में आयोजित जनसभा में नरैनी सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी ओममणि वर्मा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा में 2027 तक लगातार भाजपा की जीत का दावा किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 के बाद हम 2024 में लोकसभा और 2027 में पुन: विधानसभा का चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा दोनों का सूपड़ा साफ होने वाला है। बुंदेलखंड ने पिछले चुनाव में 19 की 19 सीटें भाजपा की झोली में डाली थीं। इस बार भी हम पूरी की पूरी सीटों पर कमल खिलाने जा रहे हैं, क्योंकि बुंदेलखंड भाजपा का है और भाजपा ही रहेगा।

सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्क साफ है। प्रदेश में जब सपा की सरकार थी तो बिजली आती नहीं थी और भाजपा की सरकार आई जो बिजली जाती नहीं है। कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि यदि प्रदेश में सपा या बसपा की सरकार होती तो आधी जनता भूख से मर जाती, लेकिन भाजपा की योगी सरकार ने गरीब जनता को अनाज मुफ्त बांटने का काम किया है। यह आपकी ही ताकत का फल है। यदि आपने भाजपा के पक्ष में मतदान कर सरकार न बनवाई होती तो यह सब संभव न होता। प्रदेश में हुए विकास एक्सप्रेस को आगे ले जाने के लिये जनता इस बार फिर से कमल खिलायेगी और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पुन: सरकार बनेगी। इससे पहले बबेरू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पार्टी प्रत्याशी अजय पटेल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी का नाम इस चुनाव के बाद समाप्तवादी पार्टी हो जायेगा।