‘मेरा बेटा क्रिमिनल है, एनकाउंटर कर दो…’ मुजफ्फरपुर में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को कहा…

Mujaffarpur News : मुजफ्फरपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता की मौत और एक अन्य बलात्कार के मामले ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि सरकार इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है, जबकि सरकार का दावा है कि वह सख्त कार्रवाई कर रही है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, और दूसरे के घर पर बुलडोजर चलेगा। साथ ही, अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी।

उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “तेजस्वी यादव अपने मंत्री को हत्या के मामले में बचाते रहे।” उन्होंने कहा, “अगर कोई मंत्री या नेता अपराध में शामिल है, तो उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा। अगर मेरा मेटा क्रिमिनल है तो उसका भी एनकाउंटर कर दो।”

उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव अपने मंत्री इजरायल मंसूरी को हत्या के मामले में बचाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांटी में हुई एक हत्या में राजद के मंत्री का नाम आया था, लेकिन प्राथमिकी में उनका नाम नहीं लिया गया।

उपमुख्यमंत्री ने एसकेएमसीएच अस्पताल की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा के बयान को गलत बताया और कहा कि पीड़ित बच्ची के इलाज में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने एसएसपी सुशील कुमार को हत्या कांड की फाइल खोलने और मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया।

‘सरेंडर’ वाले बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, बोले- तभी राहुल गांधी को पप्पू कहते हैं…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक