भास्कर समाचार सेवा
सोनीपत। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) एवं उपायुक्त ललित सिवाच ने हरियाणा में आम पंचायत चुनावों के अंतर्गत सोनीपत जिला में हुए पंचों-सरपंचों के चुनावों में मतदान केंद्रों का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ दर्जनों मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए हर प्रकार की स्थिति का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
पंचायत चुनावों को सफलता के साथ शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) एवं उपायुक्त ललित सिवाच ने पुलिस अधीक्षक को साथ लेकर मतदान केंद्रों का दौरा किया। वे सुबह ही दौरे पर निकल पड़े, जिसकी शुरुआत उन्होंने बैंयापुर गांव से की। बैंयापुर-लहराड़ा से होते हुए वे सीधे रोहट गांव में पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्र में सभी बूथों पर जाकर मतदान प्रक्रिया की पड़ताल की।
आगे बढ़ते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) एवं उपायुक्त ललित सिवाच व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग झरोंठ गांव में पहुंचे। तदोपरांत उन्होंने सिसाना, गढ़ी सिसाना, सिलाना, फरमाणा माजरा, गुहणा, तिहाड़ मलिक, पिनाना, बीधल, बड़ौता, छिछड़ाना और मोहाना आदि गांवों में स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांवों में हर बूथ पर जाकर मतदान की गति तथा अन्य प्रकार की आवश्यक जानकारी प्राप्त करते जरूरी निर्देश भी दिए।
दौरे के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) एवं उपायुक्त ललित सिवाच ने आगे बढक़र मतदाताओं से बातचीत भी की। वहीं उन्हें देखते ही बड़े बुजुर्ग और युवाओं में एक उत्साह नजर आया और वे स्वयं भी आगे आकर उनसे मिलकर स्थिति की जानकारी देते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने उन्हें आश्वस्त किया कि मतदान बहुत शांतिपूर्वक संपन्न होगा। वहीं उपायुक्त ने भी गांवों में युवाओं और बुजुर्गों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) एवं उपायुक्त ललित सिवाच व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने इस दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों में समय भी व्यतीत किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की भी पड़ताल की। कानून एवं व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने जायजा लिया। इस मौके पर एएसपी लोकेश कुमार पी. सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।