दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीजीआई/ लखनऊ। नगर निगम जोन आठ के तेलीबाग सुभानीखेड़ा में स्थायी रैनबसेरा होने के बावजूद तेलीबाग के फुटपाथों पर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर लोगों को देखा जा सकता है।बेसहारा जरूरतमन्द लोगों को यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि अभी रैनबसेरा नहीं चल रहा है।
भीषण ठण्ड में लगने वाले अस्थायी रैनबसेरों के लिए नगर निगम द्वारा समय सीमा निर्धारित की जाती है लेकिन स्थायी रैनबसेरा जरूरतमन्द लोगों के लिये हमेशा खुला होना चाहिए।तेलीबाग के स्थायी रैनबसेरे पर तैनात किये गए कर्मचारी मनमाने ढंग से व्यवस्थाओं को चला रहे हैं यही नहीं इस स्थायी रैनबसेरे को लेकर संबंधित अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के लापरवाही के कारण लोगों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।जोन आठ के जोनल हेड को इस मामले से अवगत कराने के लिये कई फोन किये गए लेकिन उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X