फैक्ट्री के अंदर बरामद हुए 6 टन मीट को किया नष्ट -कार्रवाई के दौरान खरखौदा पुलिस व पांच विभागों की टीम रहीं मौजूद

मेरठ। बसपा सरकार में मंत्री रहें हाजी याकूब कुरैशी के आवास पर नोटिस चस्पा करने के बाद सोमवार को पुलिस ने बरामद मीट को नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान खरखौदा पुलिस व पांच विभागों की टीम मौजूद रहीं। जेसीबी मशीन ने फैक्ट्री के अंदर बड़ा सा एक गड्डा खोदा और उसमें 6 टन मीट दफना दिया। गौरतलब है कि पांच दिन पहले पुलिस व प्रशासन की टीम ने पूर्व मंत्री की फैक्ट्री पर छापा मारा था, जहां से 31 टन माल बरामद किया था, जिसमें करीब 25 टन माल पैकिंग में था, जबकि 6 टन से ज्यादा माल खुला हुआ मिला था। बतादे कि इस मामले में पुलिस दस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि हाजी याकूब अपने परिवार के साथ फरार है। पुलिस नामजद हाजी याकूब, पत्नी शमजीदा, पुत्र हाजी इमरान व हाजी फिरोज उर्फ भूरा की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। हालांकि, अभी तक पूर्व मंत्री के परिवार का कोई भी सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। पुलिस ने एक दिन पूर्व हाजी याकूब के घर पर नोटिस चस्पा किया था, ये कार्रवाई लिसाड़ीगेट थाना पुलिस ने सीआरपीसी की धारा-91 के अंर्तगत की थी। नोटिस में 26 तरह के फैक्ट्री और संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। साथ ही रजिस्ट्री कार्यालय के साथ नगर निगम से भी पूर्व मंत्री के बेटों की संपत्ति की जानकारी मांगी गई है। अब पुराने आपराधिक मामले खंगाले जा रहे हैं, ताकि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके। इस मामले में जिलाधिकारी के बाला ने कहा, बाकी की कार्रवाई भी की जाएगी। यहां यह भी ध्यान योग्य है कि हाजी याकूब कुरैशी की फैक्ट्री को 2019 में मानक पूरे न होने पर एमडीए ने सील कर दिया था। लेकिन फिर भी फैक्ट्री के अंदर कटान हो रहा था और मीट पैकेजिंग कर सप्लाई की जा रही थी। लाखों का बकाया होने के चलते गत दिनों फैक्ट्री की बिजली काट दी गई थी। हाल ही में बिल जमा किया गया था और विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कराई गयी थी। तलवार लटकी तो मांगे कागजात तलवार लटकी तो 26 विभागों ने अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में पशु कटान और मीट पैकेजिंग से संबंधित कागजात मांग लिए, इससे पहले एक भी विभाग ने इस फैक्ट्री में झांककर नहीं देखा। कारण साफ है, मिली भगत तो थी, जो फैक्ट्री में इतने लंबे समय से बूचड़खाने का संचालन किया जा रहा था. जवाब सभी को देना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें