भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर की सब्जी मंडी आर्य समाज मंदिर निवासी प्रमोद शर्मा के पुत्र विकास शर्मा ने सीजीएल परीक्षा 2020 में अच्छी रैंक हासिल कर आयकर विभाग में कर सहायक के पद पर अपनी जगह पक्की कर परिजनों , जिले व नगर का नाम रोशन किया है।जिसके चलते विकास शर्मा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है और परिवार में हर्ष का माहौल है। विकास ने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाए रहे। साथ ही अपनी पढ़ाई पर उन्होंने पूरा ध्यान दिया जिसके परिणाम बहुत सुखद प्राप्त हुए हैं और वह अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुजनों परिजनों के मार्गदर्शन से ही सफलता मिली है। उनकी इस सफलता पर लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
खबरें और भी हैं...
किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत
देश, दिल्ली, बड़ी खबर