
-
पांच राज्यों में से 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है जबकि मध्य प्रदेश में सस्पेंस लगातार बरकरार है. जहां राजनीतिक विश्लेषक पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा में जुट गए हैं, वहीं ट्विटर पर जोक्स और मीम्स की बहार आ गई है. चुनाव नतीजों की चिंता के बीच इन फनी मीम्स को देखकर आपको हंसी जरूर छूट आएगी.
-

एक यूजर ने लिखा, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की हालत इस वक्त कुछ ऐसी होगी-
-

नतीजे आने के बाद पीएम मोदी से इशारों-इशारों में बात करते हुए राहुल गांधी.
-

कांग्रेस प्रवक्ताओं के सामने बीजेपी प्रवक्ता की हालत लोगों ने इस कैप्शन में बयां की- मैं नहीं बचेगा इधर, मर जाएगा मैं…
-

इस तस्वीर के साथ किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है.
-

लोग बीएसपी की परफॉर्मेंस पर भी चुटकी लेना नहीं भूले.
-

चुनाव मुद्दा और चुनाव नतीजा!
-

और इस वक्त सबसे ज्यादा किसे सहना पड़ रहा है…भक्त!
-

एक यूजर ने ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप पर फनी ट्वीट किया.
-

पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए मन में बढ़ गई इज्जत..
-

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इस अंदाज में स्वागत करेंगी सोनिया गांधी..
-

और इस वक्त धरती पर सबसे ज्यादा खुश शख्स.
-

जब क्लास के बैकबेंचर्स टॉप कर जाते हैं.
-

ये कांग्रेस समर्थकों के खुशी के आंसू हैं.
-

क्या पारघाट लगेगी सीएम शिवराज सिंह की नैय्या?
-

कमजोर दिल वाले समर्थकों का हाल…
-

कुछ लोगों को हार्ट अटैक की नौबत…
-
तो ये मोदी की झप्पी का कमाल है.















