भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर के होली मेला रोड पर चल रहे 108 कुंडीय गायत महायज्ञ के दूसरे दिन सुबह सात बजे निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामूहिक जप ध्यान प्रज्ञा योग व्यायाम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। रात से ही लगातार हो रही बारिश के बाबजूद सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ करने की इच्छा से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यज्ञशाला पहुचे।सुबह हो रही बारिश के बावजूद लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक शशिकांत व संगीत टोली ने संगीत के माध्यम से सभी भक्तों का मन मोह लिया । मधुर भजनों से सभी श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया और सभी खुशी से यज्ञशाला में जमकर झूमने लगे।अधिक बारिश होने की वजह से देव पूजन यज्ञ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। लेकिन शाम का शेष कार्यक्रम यथावत चला कार्यक्रम संयोजक शैलेश कुमार ने सभी भक्तों जोश दिलाते हुए इतना उत्साहित कर दिया कि सभी खुशी से झूमने लगे । इस दौरान क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह व पत्नी अर्चना सिंह ने भी भजनों का आनंद लिया और खुशी से झूमने लगे शैलेश कुमार ने बताया कि देव पूजन का कार्यक्रम बारिश होने पर भी चलता रहेगा। इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्यों ने बारिश में अपने दायित्व की जिम्मेदारी निभाई।
खबरें और भी हैं...
चार साल से दुष्कर्म कर रहा था कांग्रेस सांसद… महिला ने किया खुलासा
क्राइम, उत्तरप्रदेश, सीतापुर