प्रयागराज नगर निगम की ओर से जेडटेक इंडिया कम्पनी को सत्रह करोड़ के टेंडर के बाद अरैल घाट के किनारे दस एकड़ जमीन पर शिवालय पार्क बनकर तैयार हुआ है। अरैल घाट पर इस पार्क में महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालुओं को बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हो सकेंगे।
बारह ज्योतिर्लिंगों के मंदिरों को बनाये जाने के कारण इस पार्क का नाम शिवालय पार्क दिया गया है। पार्क को तैयार करने में कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाने वाले सचिन सिंह ने बुधवार को मीडिया को बताया कि पार्क बेहद खुबसूरत बना है। इसे डिजाइन करते हुए भारत के नक्शे जैसा बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में अरैल घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भारत का यह नक्शा वाला शिवालय पार्क दिखेगा। पार्क में ज्योतिर्लिंगों के दर्शनार्थ रामेश्वरम मंदिर, केदारनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर, वैद्यनाथ मंदिर, जगन्नाथ पुरी मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे प्रमुख मंदिरों के स्वरूप को बनाकर तैयार किया गया है। पार्क में अयोध्या का प्रभु श्रीराम मंदिर भी बनाया गया है।
शिवालय पार्क में बारह ज्योतिर्लिंग के अलावा महाकुम्भ में अमृत प्राप्ति के लिए देवताओं और दानवों को समुद्र मंथन करते हुए भी देखा जायेगा। इसके लिए मुख्य मार्ग से सामने की ओर आने पर समुद्र मंथन के दर्शन हो सकेगें। पार्क को महाकुम्भ से पहले पूरी तरह से तैयार कर लिया जा रहा है।