सिकन्दरबाद। चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि पर भक्तों ने माँ शैलपुत्री की विधिविधान से पूजा अर्चना की और परिवार की सुख शांति के लिये प्रार्थना की। शनिवार को चैत्र महा की प्रथम नवरात्रि होने के चलते एक रोज पूर्व ही मंदिरों को साफ सफाई करके सजा कर पूरी तैयारी कर ली गई थी। प्रथम नवरात्र को माँ के भक्त बडी धूमधाम से गाजे बाजो के साथ माँ की जोत लेकर मंदिरों में पहुचे और आराधना की । नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है। भक्तों ने माँ की पूजा विधिविधान से की और अपने परिवार की खुशी के लिये मनोकामनाएं मांगी । नगर के देवीमन्दिर, झारखण्डी मंदिर बालाजी मंदिर व अन्य मंदिरों में भक्तों की सुबह से भारी भीड़ देखी गई। वही घरों में भी कलश स्थापना कर मां शैली की पूजा की गई।
खबरें और भी हैं...