
देहरादून : धराली आपदा के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उत्तरकाशी, देहरादून और ऋषिकेश सहित प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में ICU और सामान्य बेड आरक्षित कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल इलाज संभव हो सके।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार देने के लिए दून मेडिकल कॉलेज, कोरोनेशन अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में विशेष व्यवस्था की गई है:
- दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल, देहरादून
▸ 150 जनरल बेड
▸ 50 ICU बेड - कोरोनेशन जिला चिकित्सालय, देहरादून
▸ 80 जनरल बेड
▸ 20 ICU बेड - एम्स ऋषिकेश
▸ 50 जनरल बेड
▸ 20 ICU बेड
इसके साथ ही 108 एम्बुलेंस सेवा को 24×7 एक्टिव मोड पर रखा गया है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों से मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके।
मानसिक स्वास्थ्य का भी रखा गया ध्यान
आपदा से प्रभावित लोगों की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभाग ने 3 मनोचिकित्सकों को धराली भेजा है। इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंच रही है ताकि लोगों को समुचित मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि आपदा प्रभावित लोगों को समय पर, गुणवत्तापूर्ण और समुचित चिकित्सा सहायता मिल सके।