भास्कर ब्यूरो
नई दिल्ली अजय हरिनाथ सिंह पर झूठा आरोप लगाने और बाद में उसका खंडन करने वाली अमृता सिंह के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अमृता सिंह की तथाकथित सहेली के दोस्त धरम मिश्रा ने उसका पति होने का दावा करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। धरम मिश्रा ने अपने दावे में कहा है कि अमृता उसकी पत्नी है, और उसने उस पर(धरम) पर झूठा आरोप लगाते हुए हाल ही में एक एफआईआर किया है। इस नये खुलासे ने लोगों को एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है। धरम मिश्रा ने यह भी दावा किया कि अजय हरिनाथ सिंह के दबाव में आकर उसकी बीवी अमृता ने यह एफआईआर किया है। सिलसिलेवार खुलासा करते हुए धरम ने बताया कि अमृता, अजय हरिनाथ से नफरत करती है और वह उससे छुटकारा पाना चाहती है। अमृता को अपनी बीवी बताते हुए धरम ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश के तहत अमृता द्वारा एफआईआर कराया गया है जबकि मेरे और अमृता के बीच निजी एवं गहरे संबंध है। धरम ने अमृता के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि 2020 में ही हमारी शादी भगवान श्रीराम के मंदिर में हो चुकी है। हमने अपनी शादी की फोटो और कुछ निजी विडियो अजय हरिनाथ को दिखाया जिससे वह हमारे रास्ते में नहीं आएं। धरम ने अपने इस दावे के साथ जान देने की धमकी देते हुए गुहार लगाई है। अमृता ने धरम को अपने तीनों बच्चों के पिता का नाम देने के लिये कहा, क्योंकि वह उसका पति है। धरम ने आगे कहा कि अमृता अजय से इतनी नफरत करती है कि उसने 2021 में अजय को मारने के लिये स्लो डेथ मेडिसीन भी दिया, लेकिन घर पर डॉक्टर ने डीएनए इजेक्शन लगाकर 8 महीने में उसे बचा लिया। धरम ने आगे बताया कि वह और अमृता तुलसी टावर में अजय के घर ग्रैंड में पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे।
धरम मिश्रा ने एक बार फिर यह दावा किया कि मेरी बीवी के पहले दिये गये बयान का जो विडियो जारी किया गया, वह सौ फीसदी सच है। अमृता अपने पहले वाले बयान पर कायम है। अजय से मेरी बीवी को बचाओ। साथ ही धरम ने मीडिया से भी साथ देने की गुहार लगाई है। उसने कहा कि पूरा भोपाल शहर हमें पति-पत्नी के रूप में जानता है, जबकि मेरे ऊपर मार-पीट और रेप के झूठे आरोप लगाने की तैयारी की जा रही है। धरम ने बताया कि अजय हरिनाथ सिंह के दबाव में आकर अमृता ने यह एफआईआर किया है। हम, आइवी सुइट्स मुंबई ताज भोपाल और अजय के मुंबई वाले घर पर साथ रहते, खाते और वहीं हम बिस्तर होते थे। अमृता ने अपने दोस्त प्रमिला, सानिया कश्यप, राजेश तीर्थनी और मेर जिम के लोगों के सामने अपना पति बताकर मेरा परिचय दिया है।
आखिर में धरम ने कहा कि अजय अगर बच्चे न देना चाहे तो कोई बात नहीं, वह अमृता के साथ नया परिवार बना लेगा लेकिन अगर यह नहीं हुआ तो वह अजय के खिलाफ और अपनी बीवी अमृता के बचाव में अपनी जान दे देगा। इसके साथ ही धरम मिश्रा ने कहा कि वक्त आने पर फोटो और विडियो मीडिया को देगा।
खबरें और भी हैं...
I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या बोल गए तेजस्वी यादव, कुछ ही घंटों में दी सफाई
देश, भास्कर +, राजनीति
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश