
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । जिला अधिकारी मानवेन्द्र सिंह के आदेशों पर सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह द्वारा फर्जी हॉस्पिटल, क्लीनिक , पैथोलॉजी लैब , मेडिकल स्टोर के साथ चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही हैं। इस छापा मार टीम के नोडल अधिकारी बनाए गए एडिशनल सीएमओ डॉ संजीव कुमार वेलबाल द्वारा डिलारी स्थित सर्वादय इंटर कॉलेज के पास मौजूद साईं आई केयर एन्ड डायग्नोस्टिक सेंटर पर गत 4 सितंबर को छापा मारा गया था। जिसमें पाया गया आई केयर व डायग्नोस्टिक सेंटर को विना लाइसेंस के चलाया जा रहा है। नोडल अधिकारी व एडिशनल सीएमओ डॉ संजीव कुमार वेलबाल के आदेश पर सेंटर को सील कर दिया गया और इस सेंटर को चलाने वाले डॉक्टर दम्पत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। डॉ योगेश कुमार और उनकी पत्नी हिमांशी के खिलाफ थाना डिलारी में इंडियन मेडिकल कोंसिल की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं आम जनता मरीजों व तीमारदारों के साथ धोखाधड़ी की धाराओं में भी इन दोनों के खिलाफ कार्यवाही की गई हैं।