जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे के कारण लोगो का चलना मुश्किल

रूपईडीहा/बहराइच l रूपईडीहा क्षेत्र के मुख्य मार्गो से लेकर गली मोहल्ले के रोड किनारे जल निगम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदाई कर दी।गड्ढा खोदने के बाद पाइप लाइन बिछाकर खोदी गई मिट्टी को जस का तस भर दिया।
आलम यह है कि राहगीरों का सड़क किनारे चलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह मिट्टी दब गई है और गड्ढे भी हो गए हैं। इसके अलावा खोदाई से निकली मिट्टी सड़क किनारे की नाली में भी भर गई है, जिससे नाली का पानी भी जाम हो रहा है।

क्षेत्र के लोगों कहना है कि जल निगम ने सड़क किनारे को खोदा है। क्षेत्रवासियों को सड़क किनारे चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी मोहल्ले में इसे लेकर काफी रोष है। निगम ने रोड को खोदने के लिए ग्राम प्रधान से भी किसी तरह की अनुमति नहीं ली थी और अब खोदने के बाद भी किसी तरह का मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें