शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील
भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली परिसर में डीआईजी दीपक कुमार एवं एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी व एसएचओ अनूप कुमार भारतीय एवं नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीआईजी ने लोगों से नगर में शांति का माहौल बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट या माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। चाहे वो किसी जाति या किसी धर्म का हो किसी को नहीं बख्शा जाएगा।
इसी दौरान कस्बा के वरिष्ठ समाजसेवी दादा रविंद्र ने लोगों से शांति सौहार्द एवं भाई चारा बनाए रखने एवं बच्चो को अच्छे संस्कार देने को कहा। दादा ने कहा कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे की कड़ी मेहनत के चलते जिले भर में शांति का माहौल कायम है, और मुझे यकीन है कि डीएम, एसपी की सूझबूझ के चलते कासगंज जिले भर में शांति सौहार्द और भाईचारा कायम रहेगा। वहीं दादा ने नगर की जनता की ओर से पुलिस प्रशासन को नगर में शांति का माहौल बनाए रखने का पूर्ण भरोसा दिलाया। इस दौरान कस्बा एवं आसपास क्षेत्र के धर्म गुरु एवं संभ्रांत लोग मौजूद रहे।