मिर्जापुर। डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शासन व उच्चाधिकारियो द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराये एवं विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाय। चुनाव में बाधा पहुंचाने की मंशा रखने वाले अराजक तत्वों का पहले ही चिन्हीकरण करते हुए पाबन्द कर कार्यवाही करायें। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये। वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ-साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट करते हुए साथ नियमित मीटिंग कर, उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया। विधानसभा चुनाव 2022 के तहत लाइसेंसी शस्त्र को जमा करने के कार्य में तेजी लाये और पूर्व के चुनाव में दबंगता दिखाने वालों की हिस्ट्री पता कर चिन्हित किया जाए तथा उन्हें सुसंगत धाराओं में पाबन्द किया जाए। कोई भी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति किसी मतदाता को अपने पक्ष या किसी के पक्ष में मतदान करने का दबाव कदापि न बना पावें, इसलिए उनको पहले से चिन्हित कर पाबन्द कर दिया जाए। शत प्रतिशत क्रिटिकल और वलनरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके ग्रामीणों के बीच में आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक करके हर मतदाता को यह संदेश दिया जाय कि वे भयमुक्त होकर अपना मतदान अपने विवेक से करें। फोर्स को ठहरने के लिए मूलभूत सुविधाओं वाले विद्यालयों को चिन्हित कर लिया जाए। यह भी बताया गया कि आप सभी लोग जब भी क्षेत्र में निकले तो कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत लोगों से नियमो का कड़ाई से पालन करायें तथा मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु जागरुक करें तथा आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त गोष्ठी में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चुनाव एवं समस्त क्षेत्राधिकारी, चुनाव निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।