डीआईजी परिक्षेत्र झांसी ने दी होली की शुभकामनाएं: अमन-चैन बनाए रखने की अपील

झांसी। होली पर्व को लेकर डीआईजी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार चौधरी ने नागरिकों को शुभकामनाएं देकर, अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए त्यौहार विशेष महत्व रखता है, इसलिए सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि होली खुशियों का पर्व है और इसका उद्देश्य आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति को त्यौहार के दौरान कोई असुविधा या दुःख न पहुंचे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जिम्मेदारी और शांति के साथ रंगों के इस पर्व को मनाएं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश –

डीआईजी ने बताया कि होली के अवसर पर जिले में विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और लगातार गश्त करें। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना है। इसके लिए जगह-जगह पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील –

डीआईजी चौधरी ने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कहा कि पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है और हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।

उन्होंने सभी से होली को शांति, प्रेम और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की, ताकि यह पर्व सभी के लिए यादगार और खुशहाल बन सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन