लोकसभा से निलबिंत होने के बाद डिंपल यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया

मंगलवार को लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र से डिंपल यादव समेत 41 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया।जिसके बाद समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। डिंपल के अलावा यूपी से एसटी हसन और दानिश अली को भी सस्पेंड किया गया है.

विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं. कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज