11अगस्त से शुरू होगी भावनगर से अयोध्या कैंट के बीच सीधी रेल सेवा

लखनऊ : अयोध्या से गुजरात के बीच सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे ने भावनगर टर्मिनस और अयोध्या कैन्ट के बीच एक नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 19201/19202 का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी 11अगस्त को भावनगर से तथा 12अगस्त को अयोध्या कैंट से चलेगी।
गुजरात और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली इस ट्रेन से रेलयात्रियों को सीधी रेल सेवा मिल जायेगी।

यह रेलगाड़ी धार्मिक और व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रेल मंत्रालय की इस पहल से रेलयात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होती दिख रही है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार गाड़ी संख्या 19201 भावनगर- अयोध्या कैन्ट 11अगस्त से प्रत्येक सोमवार व गाड़ी संख्या 19202 अयोध्या कैन्ट-भावनगर 12अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

इस ट्रेन में वातानुकूलित,शयनयान व सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन अयोध्या कैन्ट,बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ,कानपुर सेंट्रल, टूण्डला जंक्शन,ईदगाह,भरतपुर जंक्शन,बाँदीकुई जंक्शन,गाँधी नगर जयपुर,जयपुर जंक्शन, किशनगढ़,अजमेर जंक्शन,ब्यावर,मारवाड़ जंक्शन, फालना,आबू रोड,पालनपुर जंक्शन,महेसाना जंक्शन,विरमगाम जंक्शन,सुरेंद्रनगर गेट,लींबडी,बोटाद जंक्शन,धोला जंक्शन,सिहोर,भावनगर परा,भावनगर टर्मिनस स्टेशन पर रूकेगी।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह

AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक