OMG-2 में अक्षय कुमार से ज्यादा स्क्रीन टाइम पंकज त्रिपाठी का था। हालांकि इस चीज से अक्षय कुमार को कोई दिक्कत नहीं थी। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर अमित राय ने किया है। अमित ने कहा कि अक्षय फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे, वे चाहते तो फिल्म में अपना सीन ज्यादा रख सकते थे। अक्षय ने कहा कि उनके ऊपर फिल्म की जिम्मेदारी जरूर है, लेकिन इसे आगे से पंकज त्रिपाठी ही लीड करेंगे। अमित ने कहा कि अक्षय कुमार ने उन्हें फिल्म बनाते वक्त पूरी आजादी दी थी।
अक्षय ने डायरेक्टर को पूरी छूट दी
OMG-2 के डायरेक्टर अमित राय ने बॉलीवुड हंगामा से कहा- अक्षय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी थे। जाहिर है कि काफी फैसले उन्होंने खुद भी लिए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि आप जैसे चाहे वैसे फिल्म बना सकते हैं। उन्होंने अपने रोल के लेंथ तक को नहीं देखा।
अक्षय ने कहा कि पंकज ने केस फाइल किया (फिल्म की कहानी के मुताबिक) है, मैं बस उनकी हेल्प करने वाले सोर्स का काम करूंगा। अक्षय ने यह भी कहा कि फिल्म उनके कंधे पर जरूर है, लेकिन फिल्म के ड्राइवर (फिल्म को चलाने वाला) वही होंगे।
अमित राय ने आगे कहा- अक्षय ने अपना स्क्रीन टाइम बढ़ाने को कभी नहीं कहा। उन्हें अपने किरदार के बारे में पता था और उन्होंने इसे ईमानदारी के साथ निभाया भी। फिल्म में अक्षय और पंकज दोनों का रोल बहुत बैलेंस्ड था।
गोविंद नामदेव बोले- मेरे भी सीन काटे गए
OMG-2 के एक और एक्टर गोविंद नामदेव को पहले पार्ट की तुलना में कम स्क्रीन टाइम मिला है। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा- फिल्म में खूब कैचियां चली हैं। सभी को डर था कि कहीं बवाल न हो जाए।
बहुत सारे सीन्स और डायलॉग काट दिए गए। मेरा पूरा कैरेक्टर ही बिगड़ गया। हालांकि फिल्म को लोगों ने पसंद किया, इसलिए मुझे अपने सीन काटे जाने का कोई दुख नहीं है।
गोविंद नामदेव का OMG के पहले पार्ट में काफी बड़ा रोल था। उन्होंने एक पाखंडी बाबा का रोल प्ले किया था। इस बार भी उनका रोल एक बाबा का ही है। हालांकि इस बार उनके रोल को कम किया गया है। गोविंद के मुताबिक, मेकर्स का मानना था उनके डायलॉग के विवाद होने की नौबत आ सकती थी।
अक्षय नहीं होते तो OMG-2 की स्क्रिप्ट पर लोग चने खा रहे होते
अमित राय ने टाइम्स ऑफ इंडिया से एक दूसरे इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने OMG-2 की स्क्रिप्ट को करण जौहर, आशुतोष गोवारिकर और सोनी जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस को दिखाया था। हालांकि उन सभी ने फिल्म की कहानी को रिजेक्ट कर दिया था। वो अक्षय कुमार थे, जिन्हें यह स्क्रिप्ट पसंद आई। अमित के मुताबिक, उनकी स्क्रिप्ट किसी कोने में पड़ी रहती या लोग उस पर चने खा रहे होते। वो तो भला हो अक्षय कुमार का जिन्होंने इस पर काम किया. जिसके परिणाम स्वरूप आज हम फिल्म देख पा रहे हैं।