वार्ड सं.34 में जगह जगह सड़कों पर बह रहा नालियों और सीवरो का गंदा पानी

स्थानीय निवासियों ने बताया पार्षद से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं होती सुनवाई

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देशभर में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में स्वच्छ भारत अभियान सफेद हाथी के दांत नुमा बना हुआ है। आपको बताते चलें कि वार्ड संख्या 34 में गंदगी का ढेर देखने को मिलता है। जगह जगह नालियों का पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आता है, तो कहीं पर सीवरो से निकलता हुआ गंदा पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आता है। कई जगह पर कूड़े के ढेर भी नजर आते हैं। आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव को हुए करीब 1 माह बीत चुका है और नवनियुक्त पार्षदों को शपथ ग्रहण किए हुए भी 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वार्ड संख्या 34 में गंदगी का अंबार बना हुआ है। स्थानीय निवासियों की मानी जाए तो उनके द्वारा समय-समय पर पार्षद और नगर निगम में इसकी शिकायत दर्ज की जाती है, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। जब कभी गंदगी के बढ़ जाने पर नालियों को साफ करा दिया जाता है, लेकिन कुछ दिनों के बाद गंदगी का वह नजारा फिर से देखने को मिलता है। स्थानीय निवासियों का कहना है, कि वार्ड संख्या 34 में हमेशा ही गंदगी बनी रहती है। स्थानीय पार्षद और नगर निगम के द्वारा वार्ड संख्या 34 में साफ-सफाई को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उनके द्वारा नवनियुक्त पार्षद माधवी बघेल और उनके पति सतीश बघेल से इसकी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले