आपदा मोचन दल ने छात्रों को सिखाया आपदा से बचाव के गुर

गोरखपुर। राज्य आपदा मोचन बल के जागरूकता दल ने मंगलवार को एसआर डिग्री कॉलेज गजपुर बांसपार में जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर में दल के प्रशिक्षकों ने छात्र छात्राओं को विभिन्न आपदाओं से बचाव की व्यवहारिक जानकारी दी। दल के सदस्यों ने किए भी आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।

उन्होनें दुर्घटना की दशा में प्राथमिक उपचार, बाढ़ की दशा में सुरक्षित निकास व रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की जानकारी दी। विद्यालय की छात्रा रीना और सपना ने सिलेंडर की आग बुझाने का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में सबइंस्पेक्टर मो. निसार, एसआई राजशेखर श्रीवास्तव, अनिरूद्ध शक्ला, पंकज, मिथिलेश, संजय, प्रदीप, अमन सहित पूरी टीम ने सहभाग किया। कार्यक्रम में उपप्रबन्धक अजीत सिंह, प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव, दिलीप गौड़, अखण्ड प्रताप, सुप्रिया, अभयराज, विनोद सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...