
शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी पूरे मनोयोग और ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करें और अपनी किसी भी शंका का समाधान प्रशिक्षण स्थल पर ही ट्रेनर से निश्चित रूप से करा लें। उन्होने निर्देश दिये कि समस्त पीठासीन अधिकारी 01 दिसम्बर, 2020 को होने वाले मतदान से पूर्व आयोग की निर्देशिका का गहनता से अध्यन करें और उसमें दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में आज अपराहन 12ः00 बजें विकास भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिक/पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त पीठासीन अधिकारियों/मतदान अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरी निर्भीकता और स्वतंत्रता के साथ अपने दायित्वों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, उनकी सुरक्षा के लिए हर समय पुलिस बल मौजूद रहेगा उन्होने कहा कि जिला प्रशासन जिले में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए तत्पर और कटिबद्व है और इस के लिए समस्त तैयारियंा पूरी कर ली गयी हैं। उन्होने कहा कि यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है इसलिए समस्त संबंधित अधिकारी ध्यानपूर्वक और गम्भीरता से प्रक्षिण प्राप्त करें और अपनी शंकाओं का समाधान उपस्थित मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से मौके पर ही करा लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन कोविड-19 की गाइडलाइनों के अनुसार सम्पन्न कराना है और मतदान स्थलों पर मास्क सेनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था की जाये।
उन्होने कहा कि किसी भी मतदाता को बिना मास्क के अनुमति न दी जाये और समय-समय पर हाथों को भी सेनेटाईज कराया जाये। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने मत पेटिका की जाॅच की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी-मतदान कार्मिक कामता प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप-जिला निर्वाचन अधिकारी, बिजनौर अवधेश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नितिन मदान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन0आईसी0), बिजनौर नन्द किशोर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।











