
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक मीटिंग जलालाबाद में आयोजित की गई। जिसमें किसानों की समस्या पर विचार किया गया।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी तनवीर सिंह ने और संचालन गोपाल राठी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह और उपाध्यक्ष चौधरी बलराम सिंह रहे। उन्होंने कहां कि किसानों को अब अपने अधिकार लड़कर लेने पड़ेंगे और हर कार्य के लिए किसान एक दूसरे का सहयोग करें। इस अवसर पर किसान यूनियन के नगर पंचायत अध्यक्ष शहाबुद्दीन राइन को फूल माला पहना कर नगर पंचायत अध्यक्ष चुना गया ।उपाध्यक्ष साकिब शेख तथा मनोहर सिंह को चुना गया। इस अवसर पर किसान यूनियन के ठाकुर गजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों का शोषण ज्यादातर बिजली विभाग कर रहा है। उसका डटकर सामना करें। इस कार्यक्रम में राजवीर सिंह, कुलबीर सिंह चौहान, चौधरी विजय सिंह, राजेंद्र सिंह, गालिब अंसारी, हाजी हनीफ, नवीन, राजू, सुनील कुमार ,अतुल, असद आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।















