
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकन्दराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव कपसिया में सड़क पर नल लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमे दोनों और से जमकर ईंट पत्थर फेंके गए। और दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। और दोनो पक्षों को गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों के बीच बैठाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। फिलहाल दोनों पक्ष शांत हैं।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव कपसिया में हरीसिंह पुत्र परसादीलाल जाटव व उसके पड़ोसी प्रमोद कुमार पुत्र सुखदेव लोधी राजपूत में सड़क पर नल लगाने को लेकर विवाद हो गया । देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो और से ईंट पत्थर फिकने लगे जिसमे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मामला पुलिस थाने तक पहुंचा। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर समझौता करा दिया गया।












