
रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा में स्थित प्राइवेट रूपईडीहा बहराइच बस अड्डा अव्यवस्थाओं का अड्डा बन गया है एक ओर जहां रुपईडीहा से बहराइच जाने के लिए सिर्फ डग्गामार वाहनों का संचालन हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बस अड्डे पर आने वाले सवारियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।बस अड्डे के अंदर साल का साल पानी भरा रहता है कीचड़ में लोग उतर कर अपने गंतव्य तक जाने को मजबूर होते हैं।
कड़ी धूप में बैठने के लिए कोई प्रतीक्षालय की व्यवस्था नहीं है। यहां तक की आए हुए सवारियों के लिए शौचालय और पेयजल की व्यवस्था भी इस बस अड्डे पर नहीं है। बद से बदतर स्थिति की बसें इस बस स्टैंड से संचालित हो रही है । साथ ही इन बसों में सवारियों को ठूंस कर भरा जाता है ।
सरकार के मानक के विपरीत संचालित है रूपईडीहा बहराइच बस अड्डा
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट बस अड्डों के लिए एक गाइडलाइन जारी किया था। उस पर सख्ती से पालन करने के आदेश भी दिए थे। इस पर कार्यवही भी हुआ बहुत से बस अड्डो पर ब्यवस्थाऐं ठीक भी हुए वहां पर हर तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई गई परंतु रुपईडीहा का रूपईडीहा बहराइच बस अड्डा ज्यों का त्यों बना हुआ है। जिले के परिवहन विभाग का कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
इस बस अड्डे पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है । रूपईडीहा बहराइच प्राइवेट बस स्टैंड बस के ड्राइवर और कंडक्टर के द्वारा अक्सर सवारियो के साथ गाली गलौज व मारपीट की घटना सुनाई देती है । उत्तर प्रदेश में इतनी सख्त सरकार होते हुए भी न जाने क्यों इस प्राइवेट बस अड्डे पर कार्यवाही नही हो रही हैं