प्रतिष्ठित युवा डॉ. नयन प्रकाश गांधी भारत सम्मान से सम्मानित, एक दशक से अधिक अर्बन सस्टेनेबल रूरल डेवलपमेंट, स्टार्टअप इंडस्ट्री मार्गदर्शन व युवा सशक्तिकरण में है संलग्न

नई दिल्ली। हाल ही में देश का हृदय कहे जाने वाले भारत की राजधानी नई दिल्ली में यूनाइटेड नेशन्स के सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों पर संलग्न देश की सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक उत्कृष्टता मंच (ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम) द्वारा डॉ.नयन प्रकाश गांधी ,जो एक युवा चेंजमेकर ,सामाजिक युवा उत्प्रेरक और सस्टेनेबल डेवलपमेंट मेनेजमेंट विश्लेषक स्टार्टअप कोच के रूप में प्रसिद्ध हैं, को उनके अनुकरणीय अर्बन डेवलपमेंट रिसर्च लेखन , सतत विकास और समावेशी सामाजिक विकास युवा सशक्तिकरण ,स्टार्टअप मेंटरिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन हेतु “भारत सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।उक्त भव्य समारोह सुप्रतिष्ठित यूएन एसडीजी लक्ष्यों में संलग्न ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा 24 अगस्त रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें पूरे भारत से आमंत्रित विशिष्ट प्रतिभाओं को चयनित किया गया एवं अंतिम चुनिंदा प्रतिभाओं के अद्वितीय सामाजिक योगदान को सराहा गया।प्रतिष्ठित भारत सम्मान 2025 का आयोजन कनॉट प्लेस, नई दिल्ली स्थित पांच सितारा ली मेरिडियन के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस बॉलरूम में संपन्न हुआ। डॉ. नयन प्रकाश गांधी को यह सम्मान भारत सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों ,उद्योग, शिक्षा और सामाजिक संगठनों के दिग्गजों की उपस्थिति में प्रदान किया गया, जिसने उनके उपलब्धियों की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय महत्ता को रेखांकित किया। समारोह में भारत एवं वैश्विक संगठनों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अकादमिक नेताओं ने भाग लिया, जिससे सामाजिक नवाचार और उपलब्धियों का राष्ट्रीय उत्सव सुनिश्चित हुआ।

युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ नयन प्रकाश गांधी के सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिसर्च ,सोशल डेवलेपमेंट कैपेसिटी बिल्डिंग ,यूथ स्किलिंग आदि कार्यों की प्रेरणास्पद यात्रा एक नजर में –

एक छोटे से गांव बकानी झालावाड़ कोटा हाड़ौती संभाग मूल के डॉ नयन प्रकाश गांधी सुपुत्र रामदयाल गांधी जो वर्तमान में आईसीसीआई (थिंक टैंक चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री) के नेशनल सेक्रेट्री हैं एवं भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन सुप्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई विश्विद्यालय के एलुमनाई रहे है। साथ ही पूर्व सलाहकार ग्रामीण विकास राज.सरकार,पूर्व स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर आर्थिकी सांख्यिकी योजना भवन राज सरकार जयपुर रह चुके है ।वर्तमान में शहरी योजना प्रबंधन एवं स्टार्टअप डेवलपमेंट सोशल इन्नोवेशन रिसर्च में विशेष सक्रिय है एवं देश के जाने माने युवा मैनेजमेंट विश्लेषक एवं पब्लिक पॉलिसी एक्सपर्ट है ।उनके विशिष्ट कार्यों हेतु गांधी को राष्ट्रीय डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ,युवा चेंजमेकर, डॉ.कलाम यूथ लीडरशिप अवॉर्डी,अवार्ड फॉर कटिंग एज रिसर्चेज ,नेशनल यूथ एक्सीलेंसी सम्मान ,भारत न्याय पुरुस्कार फॉर सोशल जस्टिस ,नोबेल सिटीजन सम्मान आदि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय सम्मान से इंटरनेशनल यूथ सेंटर ,कंस्टीट्यूशन क्लब ,महाराष्ट्र सदन ,ली मेरिडियन नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में नवाजा जा चुका है ।
युवा गांधी के सतत् विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों की श्रृंखला

  • सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिसर्च कार्य : एक दशक से अधिक समय से सामाजिक वैकासिक मुद्दों,समसामयिक विषयों पर अभी तक सैकड़ों रिसर्च पेपर ,लेख ,कवर स्टोरी प्रकाशित और
    -युवा क्षमता संवर्धन : प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ग्रामीण ,कस्बे और शहरों के युवा युवतियों का करियर मार्गदर्शन ,उन्हें राज्य केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाना ,तकनीकी विकास ,स्किलिंग प्रशिक्षण प्रदान करना ,राज्य युवा नीति ,रोजगार सृजन ,युवा अपराध ,युवा आत्महत्याओं जैसे विषयों पर सक्रिय रूप से मुद्दों पर कार्य करना
  • रक्तदान ,स्वास्थ्य मार्गदर्शन शिविर प्रोजेक्ट प्रबंधन : पिछले एक दशक से अधिक समय से विभिन्न रक्तदान शिविर ,स्वास्थ्य परामर्श शिविर ,नेत्रज्योति शिविर ,जरूरतमंद को मोतियाबिंद ऑपरेशन चश्मा वितरण ,ओ नेगेटिव रक्तदान स्वयं और और को प्रेरित कर अभियान हेतु आईईसी एक्टिविटीज प्रबंधन में सक्रिय
  • कम्युनिटी डेवलपमेंट ,पर्यावरण जागरूकता ,रूरल अर्बन स्वच्छता प्रोजेक्ट,ह्यूमैनिटरियन एक्टिविटीज में सक्रिय : एक दशक से ज्यादा समय से पूरे भारत में वंचित समुदायों के लिए सतत एवं परिवर्तनकारी योजनाओं का नेतृत्व विभिन्न सामाजिक संस्थाएं ख्वाब फाउंडेशन,दिव्य युवा मंच ,ग्लोबल यूथ पीस कमेटी ,नोबेल सिटीजन फाउंडेशन,यूथ एडवांसमेंट फोरम ,वर्ल्ड यूथ ऑर्गनाइजेशन ,सोसाइटी फॉर सस्टेनेबल एक्शन ,पर्यावरण योद्धा परिवार , निरुजा ग्रीन इंडिया परिवार ,जेसीआई ,मेडतवाल वैश्य फलोदी सेवा समिति एवं कई संस्थाओं के साथ सक्रिय रूप से संलग्न
  • सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन : राजस्थान एवं केंद्र सरकार द्वारा अनुदानित जन कल्याणकारी योजनाओं मनरेगा ,आवास योजना ,स्वच्छता शौचालय का आईएएस राजीव सिंह ठाकुर जी के दिशा निर्देश में जमीनी स्तर पर अधिकाधिक जरूरतमंद को योजनाओं से जोड़ना जिससे लाखों जरूरतमंद के जीवन यापन में सुधार आया और वे सशक्त होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके ।

देश की प्रतिभावान शख्सियतें एक मंच पर भारत की राजधानी दिल्ली में सतत् विकास के लक्ष्यों पर हुई एकजुट

ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के इस एक दिवसीय कॉन्क्लेव में सो से अधिक सतत् विकास के विभिन्न लक्ष्यों एवं सामाजिक मूल्यों पर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय गणमान्य अतिथियों द्वारा नवाजा गया ।साथ ही कई प्रभावशाली वक्ताओं द्वारा सामाजिक मूल्यों पर बेहतरीन उद्बोधन परिचर्चाएं हुई । आईसीसीआई चैंबर ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली के नेशनल सेक्रेट्री डॉ नयन प्रकाश गांधी को देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्योंनूरूप आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के तहत सशक्त युवा सशक्त भारत जैसी अवधारणा पर सकारात्मक रूप से कार्य करने हेतु सस्टेनेबल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अतुलनीय उपलब्धिया एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु 26 राज्यों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य अतिथि माननीय न्यातो दुकम कैबिनेट मंत्री कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अरुणाचल प्रदेश ,चेयरमैन स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ तागे ताकी एवं काउंसिल मेंबर ऑफ आईआईटी एवं पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन कम्युनिकेशन एंड आईटी एवं जाजपुर सांसद डॉ रवींद्र नारायण बेहरा ,कोमोरोस गणराज्य महावाणिज्यदूत केएल गंजू , नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर फिल्म प्रोड्यूसर अंतरराष्ट्रीय प्रभावशाली प्रतिष्ठित व्यक्तित्व डॉ.संदीप मारवाह , जीईएफ चेयरमैन डॉ नईम त्रिमिजी,गौरव गुप्ता ,जितेंद्र कुमार आदि कई गणमान्य की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। गांधी पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सतत् विकास के विभिन्न लक्ष्यों अर्बन शहरी प्रबंधन ,युवा स्किलिंग अप स्किलिंग मार्गदर्शन, युवा स्टार्टअप विकास ,ग्रामीण शहरी विकास पब्लिक पॉलिसी लेखन ,युवा आत्महत्या बचाव ,डिजिटल एडवोकेसी अभियान आदि पर कार्य कर रहे है । गांधी को जिला ,राज्य एवं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय मंच पर देश विदेशों में सम्मानित किया जा चुका है और कई बार राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय सतत विकास कार्यशाला मंच पर कोटा शिक्षा नगरी एवं राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके है ।

नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवॉर्डी डॉ नयन प्रकाश गांधी देश के प्रतिष्ठित सस्टेनेबल डेवलपमेंट पॉपुलेशन रिसर्चर आइकन के रूप में शामिल

कुछ महत्वपूर्ण हस्तियाँ, जिनके साथ डॉ. नयन प्रकाश गांधी को भारत सम्मान 2025 मिला

-डॉ.संदीप मारवाह, संस्थापक–नोएडा फिल्म सिटी (फिल्म निर्माता) एवं सामाजिक परोपकारी
— मोहम्मद डॉ.आजम खान (सामाजिक सशक्तिकरण ,सुप्रतिष्ठित परिवर्तनकारी योद्धा) सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं ह्यूमनेटरियन एक्टिविस्ट गाजियाबाद नई दिल्ली

  • श्री गिरीश चावला (सेंट्रल वेलफेयर बोर्ड जीईएफ)
  • श्री कन्हैया चौधरी (ICAR, केंद्रीय विद्यालय संगठन)
  • प्रो. विनी कपूर मेहरा (DBRANLU सोनीपत)
  • श्रीमती सस्मिता त्रिपाठी (उद्योग, दिल्ली सरकार)
  • डॉ. शिवाजी कुमार (निःशक्तजन, बिहार)
  • प्रो. एन.डी. माथुर (कुलपति, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)
  • श्री जितेंद्र मणि, IPS (दिल्ली पुलिस अकादमी)
  • कीर्ति सेठिया बेंगानी – सोल केमिस्ट, आध्यात्मिक उपचारक, मोटिवेशनल स्पीकर, इंटीरियर आर्किटेक्ट
    -प्रवीण शर्मा (डिजेवेल्स डायमंड्स) – विशिष्ट सामाजिक परोपकारी, दिल्ली
  • फेनिल शाह (देश के प्रतिष्ठित युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं एआई एक्टिविस्ट)
  • समीम हसन (एक साथी फाउंडेशन) युवा सोशल एक्टिविस्ट
  • हरिचरण सिंह (फार्मा, शिक्षा) सामाजिक परिवर्तनकारी

पूर्व में भी कई सामाजिक मंचों पर हो चुके सम्मानित

गांधी के मानना है कि आज भारत देश यशस्वी प्रधानमंत्री महोदय के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रहा है ,और आज युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की और उन्मुख होना होगा ,अब समय की मांग है कि हम युवा शक्ति को सहयोग कर अधिकाधिक प्रगति में आगे बढ़ाए ।आज का युवा समृद्ध ,सशक्त और वैचारिक उच्च शिक्षा और नवोन्मेष हेतु स्वतंत्र है ।वास्तव में भारत
के यही असल परिदृश्य को प्रस्तुत करता है क्योंकि आने वाला भारत युवा नया भारत विकसित भारत ,सशक्त भारत है ।

प्रभावशाली संदेश :

“समाज को डॉ. नयन प्रकाश गांधी जैसे प्रतिभावान युवा कोच की जरूरत है, जिनका लक्ष्य सशक्त युवाओं को फौज तैयार कर आत्मनिर्भर भारत सशक्त भारत मुहिम के लिए प्रेरित करना है ,उनका प्रयास अत्यंत प्रेरणादायक है।”– न्यातो दुकम कैबिनेट मंत्री कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अरुणाचल प्रदेश

“भारत सम्मान- 2025 से सम्मानित होना मेरे लिए सौभाग्य का अवसर है। यह सम्मान मेरी सामाजिक वैकासिक मुद्दों की सक्रियता को और अधिक ऊर्जा देगा और समेकित रूप से राष्ट्र के प्रति मुझे और अधिक समर्पित करने में उत्प्रेरक का कार्य करेगा , यह सम्मान समस्त युवाओं को समर्पित करता हु ,यह उन सभी का सम्मान है जो मेरी राष्ट्र उन्नति के युवा सशक्तिकरण ,सामाजिक संस्था के मेंटरिंग में शामिल रहे ” – डॉ. नयन प्रकाश गांधी ,सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिसर्चर ,स्टार्टअप कोच मैंनेजमेट विश्लेषक,एलुमनाई अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई

डॉ. नयन प्रकाश गांधी को सस्टेनेबल डेवलपमेंट , रिसर्चर और युवा चेंजमेंकर आइकन के रूप में ‘भारत सम्मान 2025’ (ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा) से सम्मानित किया जाना, उनके सतत् विकास में सक्रिय सहभागिता और राष्ट्रीय सेवा तथा कम्युनिटी यूथ एंपावरमेंट के नए मानदंड स्थापित करने की उनकी भूमिका को दर्शाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक