बिजली कट से परेशान मार्केट एसोसिएशन ने शिप्रामॉल पर किया विरोध प्रदर्शन: मनोज कुमार

साहिबाबाद। इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी में स्थित रॉयल टावर मार्केट एसोसिएशन और रिगेलिया हाइट्स मार्केट एसोसिएशन के दुकानदारों ने मार्किट की बिजली काटे जाने के विरोध में शिप्रा मॉल पर जोरदार प्रदर्शन किया। रॉयल टावर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि शिप्रा स्टेट द्वारा पिछले कई महीनों से रॉयल टावर मार्केट और रेगलिया हाइट्स मार्केट के बिजली का बिल भुगतान नहीं करने के कारण विद्युत विभाग ने लगभग काफी दिन पहले रॉयल टावर की बिजली काट दी थी। मार्केट के सभी दुकानदारों द्वारा नियमित रूप से बिजली का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रॉयल टावर मार्केट का बिजली का बिल लगभग 25 लाख रुपए से अधिक है जो कंपनी द्वारा जमा नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि मार्केट एसोसिएशन द्वारा उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार कम्पनी के अधिकारियों से बैठक कर चुके है लेकिन इस सम्बंध में कोई निस्तारण नही किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मार्केट एसोसिएशन द्वारा जिले के आला अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है। जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने आज शिप्रा मॉल पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अनुज खन्ना, संजय गुप्ता, राजेश, चरणजीत सिंह जग्गी, बबली, राजेश, काजल आनंद, अतुल त्यागी सहित रॉयल टावर मार्केट एसोसिएशन और रेगलिया हाइट्स मार्केट एसोसिएशन के दुकानदार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट