
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। रोटरी क्लब की ओर से पीएल शर्मा अस्पताल में जरूरतमंद 40 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार सामग्री वितरित की गई। इस आहार में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है। पौष्टिक आहार न मिलने व स्ट्रांग दवाओं के कारण मरीज की जान तक चली जाती है। अध्यक्ष रो. प्रतीक जैन ने बताया, भारत सरकार द्वारा टीबी को अपने देश से समाप्त करने के लिए 2025 का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसकी भूमिका बनाई जा रही है, जिसमें रोटरी जैसी संस्थाओं से भी सहायता के लिए कहा जा रहा है। इसमें दवाओं व जांच का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जा रहा है, लेकिन इसमें सबसे आवश्यक होता है मरीज के लिए पौष्टिक आहार। टीबी का छ: माह का कोर्स होता है और प्रति मरीज ढ़ाई से तीन हजार का डाइट का खर्चा आता है। रोटरी क्लब ने पहल करते हुए सदस्यों की सहायता से छ: महीनों के लिए 40 मरीजों की जिम्मेदारी ली है। कार्यक्रम में सचिव संजय शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रमोद कुमार जैन आदि का सहयोग रहा।














