जनप्रतिनिधियों द्वारा फखरपुर,कैसरगंज में डोर टू डोर हुआ पुष्टाहार का वितरण

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l वैश्विक महामारी क्रोना के प्रकोप को देखते हुए लॉक डाउन अवधि में शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं किशोरियों तथा  6 माह से 6 वर्ष  के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी  रहे इसके दृष्टिगत डोर टू डोर पुष्टाहार का वितरण लाभार्थियों में किया जाए इसी के अनुपालन में बाल विकास परियोजनधिकारी सुरेंद्र  कुमार के निर्देशन में  बाल पुष्टाहार   का वितरण निर्धारित रोस्टर के अनुसार  समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराया गया विकासखंड फखरपुर के 226 केंद्रों पर 7 से 9 मई को  तथा विकासखंड कैसरगंज के 179 आंगनबाड़ी केंद्रों  पर 6 से 8 मई  2020 तक  आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा  आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं किशोरियों 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों को डोर टू डोर पुष्टाहार का वितरण किया गया.

इस बार के पुष्टाहार वितरण तिथि के रोस्टर की जानकारी मंत्री  सांसद विधायक गण द्वारा ग्राम प्रधान आदि को दी गई इसी कड़ी में  सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश शासन के प्रतिनिधिं  रूप में श्री गौरव वर्मा  द्वारा फखरपुर के माझौरा  कोठ वल  कलां में तथा विकासखंड कैसरगंज के पवही व  विजयपुर में लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरित कराया गया  विधायक पयागपुर  सुभाष त्रिपाठी   द्वारा कैसरगंज  के सरायकनहर व बैरिशालपुर  में पुष्टाहार का  वितरण कराया गया विकासखंड कैसरगंज के ब्लाक प्रमुख प्रति निधि  प्रदीप यादव द्वारा ग्राम पंचायत रेवली में विकासखंड फखरपुर के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि   सत्यदेव सिंह द्वारा सरायअली  में पुष्टाहार वितरण कराया गया जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी ग्राम वासियों को लॉक डाउन का पालन करने  तथा कोराना बीमारी से बचाव हेतु  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने  के संबंध में जागरूक किया गया l

विकासखंड फखरपुर में ग्राम प्रधान बिलोराबासु, घशीपुर   ,फखरपुर, बटुरह सराय ,अली सिरौली कला , संगवा ,दिकोलिया ,अजीजपुर ,सुपनी , हेमनापुर ,जैतापुर ,घरवासरकी, रसूलपुर, दरेहता ,सराय ,जगना, भिलौराकाजी ,कोदही  आदि  सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में पुष्टाहार का वितरण कराया गया इसी तरह विकासखंड कैसरगंज के  रुकना पुर ऐनी हतिंसी ,सल्हुआ ,मरौठी, लालपुर, जलालपुर ,गोड़ाहिया , रेव ली सराय, कनहर , इच्छापुर, पावही ,विजयपुर, डिहवा आदि  ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा पुष्टाहार का वितरण कराया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक