जायका-ए-रामपुर को व्यापक स्तर पर पहचान दिलाने के जिला प्रशासन की कवायद तेज

रामपुर। जायका-ए-रामपुर को व्यापक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से कवायद तेज कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने रामपुर शहर के बेकरी उत्पाद से जुड़े लोगों के साथ बैठक की और उनके उत्पादों की विशेषताओं पर विस्तृृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि रामपुर के पारम्परिक मिष्ठान एवं खाद्यान्न पर आधारित एक इन्वेन्ट्री तैयार कराई जा रही है।इन्वेन्ट्री में मिशन शक्ति तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के सरकार के विजन को साकार रूप देने के उद्देश्य से ऐसी घरेलू महिलाओं की डिसेज भी शामिल की जा रही है जो स्वाद एवं रैसिपी के दृष्टिगत विशिष्ट हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं पीएमस्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वेन्डर्स की भी विशेषताओं को इस इन्वेन्ट्री में सम्मिलित किया जा रहा है। इन सभी रैसिपी की विशेषताओं के बारे में अधिकतम लोगों को जानकारी मुहैया कराने के लिए क्यूआर कोड के रूप में मेन्यू कार्ड एवं आईडी कार्ड में डिजिटल स्वरूप दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि रामपुर की पारम्परिक विशेषताओं को समाहित करके ठेले पर बिकने वाले विशिष्ट उत्पादों से जुड़े स्ट्रीट वेन्डर्स विकास भवन स्थित डूडा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है ताकि इनका डाक्यूमेंट तैयार हो और स्ट्रीट वेन्डिग जोन में शामिल किया जा सके।
घरेलू महिलाओं द्वारा तैयार बेहतरीन रैसिपीज को भी पहचान दिलाने के लिए तथा इन महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए उनकी रैसिपी को बाजार में लोकप्रिय बनाने की कार्ययोजना है। उन्होंने कहा कि ऐसी घरेलू महिलाएं भी सम्पर्क कर सकती है। शक्ति इन्टरप्रन्योर के रूप में इन महिलाओं को पहचान दिलाई जायेगी।रामपुर शहर स्थित पानदरी गेट पर पहला स्ट्रीट वेन्डिग जोन बनेगा। इस वेन्डिग जोन को दिल्ली की पराठा वाली गली की तर्ज पर विकसित किया जायेगा और विशिष्ट पारम्परिक खाद्य सामाग्रियों से जुड़े स्ट्रीट वेन्डर्स को क्यू-आर कोड के साथ ही कार्ट भी आबंटित किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले