यूएसनगर में निष्पक्ष चुनाव कराने को जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैद..

डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया से की बातचीत

भास्कर समाचार सेवा

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का किया वादा

ऊधमसिंहनगर में इस बार 12 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

रुद्रपुर। आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद से ही ऊधमसिंहनगर जिला और पुलिस प्रशासन भी अब पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जहां जिला और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है, वहीं निर्वाचन आयोग के नियमों का भी कड़ाई से पालन कराने की रूपरेखा तैयार कर दी गई है।

इसी मामले में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार रुद्रपुर में डीएम युगल किशोर पंत और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत की और उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग की गाइडलाइन में कुछ फेरबदल हैं। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार प्रत्याशी अब ऑनलाइन भी अपना नामांकन भर सकते हैं। वहीं सभाओं और रैली को लेकर के भी सख्त निर्देश जारी हुए हैं, जिनका पालन कराना जिला और पुलिस प्रशासन का काम है।

डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि इस बार जिले में 12,97,939 लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें 675423 पुरुष और 622468 महिला मतदाता हैं। अन्य मामलों में पीजी 48, सर्विस वोटर 6022, पीडब्ल्यूडी 12466 हैं। डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि जिला प्रशासन ने हर तरह के पूरे पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। वाहनों को लेकर भी सारी व्यवस्थाएं तय की गई हैं। प्रत्याशी अपने नामांकन में पहले पांच आदमी आते थे, लेकिन इस बार सिर्फ दो लोगों की ही परमिशन मिली है। वाहन भी सिर्फ दो ही परमिशन के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि नगद कैश ले जाने के मामले में 50 हजार से कम की धनराशि होनी चाहिए। अन्यथा ज्यादा पाई गई तो इस पर भी निर्वाचन आयोग केंद्र संसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उधर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा से जुड़ा होने के साथ-साथ ही उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों से जुड़े होने के कारण यहां पर फोर्स की अतिरिक्त व्यवस्था है। इसके अलावा पैरामिलिट्री की 35 कंपनियां इस बार चुनाव में ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिलेंगी। किसी तरह से कोई चुनाव में गड़बड़ी न कर सके, इसके पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर अपनी निगरानी रखेगा। डीएम ने यह भी कहा कि निर्वाचन विभाग के नियमों के तहत जो भी उनके पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील संवेदनशील है उन पर प्रशासन की टीम मजबूती के साथ रहेगी वोटिंग स्थल पर इस बार कोविड-19 स्टिचेस सीमित लोगों को तैनात किया गया है और कोविड-19 से से मास्क सैनिटाइजर और डिस्टेंस के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा

पार्टी प्रत्याशी स्वयं करेगा मास्क व सेनेटाइजर का इंतजाम

पंत ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी और स्वयं पोलिंग बूथों पर मास्क और सेनेटाइजर के इंतजाम करेंगे। जिला प्रशासन के इंतजाम जैसे भी हों, लेकिन इसके अलावा कुछ जगहों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। किसी तरह की कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होगी। चुनाव में शराब और पैसे का प्रचलन यदि कहीं पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं एसएसपी दिलीप सिंह ने यह भी कहा कि इस बार शराब के गोदामों से ठेकों तक जाने वाली सड़क पर पूरी निगरानी रखी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें