मेरठ। दो जिला बदर अपराधियों के घरों पर दौराला पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिए। इससे पहले पुलिस ने मुनादी कराई और पूरे गांव को अपराधियों के बारे में सूचना दी। दौराला थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया, पुलिस द्वारा सुनील पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी रविदासपुरी पुरानी टंकी के पास कस्बा व थाना दौराला को अपर जिलाधिकारी के आदेशानुसार गत 30 मार्च से 04 माह के लिए तथा सुशील पुत्र सतवीर उर्फ सत्ते निवासी ग्राम दादरी थाना दौराला को अपर जिलाधिकारी के आदेशानुसार 31 मार्च से 04 माह के लिए जिला बदर (जिले से निष्कासन) किया गया है। सोमवार को थाना दौराला पुलिस ने सुनील व सुशील के घरों पर जाकर जिला बदर की कार्रवाई की और मुनादी कराकर नोटिस तामील कराया। इंस्पेक्टर ने बताया, अपराधी सुनील पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, 2017 में सुनील पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था। 2020 में उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुआ थी। अपराधी सुशील पर भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में बना त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र: 45 करोड़ लोग कर सकेंगे संगम स्नान
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच: आरोपियों पर लागू होगा एनएसए
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर