
शहजाद अंसारी
बिजनौर। बार एसोसिएशन में नामांकन आज से प्रारंभ हो गए हैं। अध्यक्ष पद हेतु अजित पवार ने आज अपना नामांकन कराया।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव समिति ने जिला बार के चुनाव का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है जिसके अनुसार शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अध्यक्ष पद 2020-2021 प्रबल दावेदार अजीत पवार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन कराया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह एड0, जावेद आफताब, मो0 समी, पीतांबर सिंह, सौरभ चैधरी, शेरसिंह, अनुज चैधरी, भूपेंद्र तोमर, नईम, अजय सैनी, राहुल, विशाल अग्रवाल, गंगाराम आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।










