बहराइच
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में जारी शासनादेश के परिप्रेक्ष्य में सभी 140 विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाय।
जिलाधिकारी डॉ० चन्द्र यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में समिति की आगामी बैठक 20 जनवरी 2022 को बुलाई जाय। डीएम ने कहा कि विद्यालयों की तथ्यात्मक जॉच में कोई व्यवधान न आये इसलिए उक्त अवधि तक सभी सम्बन्धित विद्यालय प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक खुले रहेंगे। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० चन्द्रपाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा कुल 92 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किये गये हैं। निर्धारित तिथि 13 जनवरी 2022 तक परीक्षा केन्द्र बनाने हेतु 48 प्रत्यावेदन कार्यालय को प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, नानपारा के अजित परेश, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर उपेन्द्र त्रिपाठी, राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा के प्रधानाचार्य राजेश कुमार व हुकुम सिंह इण्टर कालेज कैसरगंज के घनश्याम लाल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।