भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था पी0सी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित गेहूँ क्रय केन्द्रों-क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, हाथरस पश्चिमी, साधन सहकारी समिति लि0, खेड़ा बरामई एवं क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, लहरा, विकास खण्ड मुरसान का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक कुल 28 कृषकों के पंजीकरण किये गये हैं। केन्द्र प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत रूप से कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर गेहूँ खरीद में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
गेहूँ क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लि0, खेड़ा बरामई, सहकारी समिति के परिसर मे स्थित है। केन्द्र पर अब तक कुल 03 कृषकों से 106 कुं0 गेहूँ की खरीद की गई है। सभी कृषकों के खाते में बेचे गये गेहूँ का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से हो गया है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक कुल 25 कृषकों के पंजीयन करा दिये गये हैं लेकिन किसी भी कृषक द्वारा गेहूँ विक्रय हेतु केन्द्र पर सम्पर्क नही किया जा रहा है।
गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, लहरा, ग्राम-नगला हेमा में एम0बी0जी0, फार्म हाउस के समीप स्थित है। सहकारी समिति, लहरा पर गोदाम के अभाव होने के कारण गेहूँ क्रय केन्द्र ग्राम-नगला हेमा में एम0बी0जी0, फार्म हाउस के समीप स्थापित किया गया है। केन्द्र पर गेहूँ की आवक शून्य है। मौके पर कृषक लाल सिंह पुत्र नंदराम, निवासी-विश्रााम, देवेन्द्र पाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह, निवासी-टुकसान व रामप्रकाश पुत्र भगवती प्रसाद, नगला हेमा मौजूद मिले। कृषकों ने अवगत कराया कि बाजार मूल्य अधिक होने के कारण उनके द्वारा सरकारी क्रय केन्द्र गेहूँ विक्रय नही किया जा रहा है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि केन्द्र पर गेहूँ की कम आवक के दृष्टिगत केन्द्र को सहकारी समिति, लहरा में ही स्थापित कर दिया जाये तथा अन्य कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर गेहूँ क्रय प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक 33 गेहूँ क्रय केन्द्रों पर 100 कृषकों से 315.725 मी0टन गेहूँ की खरीद की गई है। सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, हाथरस द्वारा अवगत कराया गया कि नवीन मण्डी स्थल, हाथरस में दिनांक 01.04.2022 से दिनांक 26.04.2022 तक कुल 772.60 मी0टन गेहूँ की आवक हो चुकी है। जिसका मूल्य रु0 2015 से रु0 2150 प्रति कुन्तल तक रहा है। सरकारी गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ का समर्थन मूल्य रू0 2015 प्रति कुन्तल निर्धारित है।
खबरें और भी हैं...
SBI लॉकर से 81 लाख के जेवर चोरी, बैंक कर्मियों पर आरोप
देश, उत्तरप्रदेश, जालौन
वाराणसी: जमीन के लिए दो बेटों ने पिता की कर दी हत्या
क्राइम, उत्तरप्रदेश