जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने गेहूँ क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था पी0सी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित गेहूँ क्रय केन्द्रों-आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, रसगवाँ, आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, खोंडा एवं आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, सलेमपुर एट नगला जयलाल, विकास खण्ड सहपऊ, तहसील सादाबाद का निरीक्षण किया गया।
गेहूँ क्रय केन्द्र आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, रसगवाँ, सहकारी समिति के परिसर मे स्थित है। समिति गॉव बहरदोई में स्थित है। केन्द्र पर अब तक कुल 09 कृषकों से 329 कुं0 गेहूँ की खरीद की गयी है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु कृषकों से सम्पर्क किये जा रहे हैं। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आस-पास के कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर खरीद में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
गेहूँ क्रय केन्द्र आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, खोडा, सहकारी समिति के परिसर मे स्थित है। केन्द्र पर 04 कृषकों से 78 कुं0 गेहूँ की खरीद हो गई है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अन्य कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर खरीद में प्रगति लायें एवं पंजीयन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
गेहूँ क्रय केन्द्र आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, सलेमपुर एट नगला जयलाल, सहकारी समिति के परिसर में स्थित है। केन्द्र पर खरीद अभी शून्य है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि 35 पंजीकरण कृषकों से करवाये गये हैं लेकिन कोई भी कृषक गेहूँ लेकर केन्द्र पर विक्रय हेतु नही आये हैं। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि व्यक्गित रूप से कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें गेहूँ विक्रय करने के लिये प्रोत्साहित करें एवं केन्द्र पर शून्य खरीद को समाप्त करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले