
भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी । पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी मैनपुरी अनूप कुमार चतुर्वेदी व प्रभारी लोहिया पार्क रीतू सिंह, सहायक प्रभारी रमेश सिंह, सहायक प्रभारी शीतगृह रामबाबू द्वारा लोहिया पार्क में 21 प्रकार के पौधे जिसमें फाइकस,जामुन,अमरूद,आम, लीची, आदि के फलदार व फूल वाले पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। उद्यान अधिकारी ने बताया किफाइकस के पौधे को घर में भी लगाया जाता है, फाइकस का पौधा एक सुंदर पौधा है, जो कई वर्षों तक रसीले पत्ते प्रदान कर सकता है। यह काफी बारीक होता है, इसलिए कुछ विशिष्ट देखभाल की आवश्यकता करनी पड़ती है इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी अनूप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि कुदरत से दोस्ती प्यार ही हमारी जरूरत, जीवन व तंदरुस्ती है। और उन्होंने कहा कि अगर अब भी हम लोगों ने इस बात की ओर ध्यान नहीं दिया तो हमारी आने वाली पीढ़ी मुश्किलों में पड़ सकती है । इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिये बताते चलें की उद्यान विभाग मैनपुरी के द्वारा हर वर्ष पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधे लगाए जाते हैं व निशुल्क पौधे भी वितरित किए जाते हैं वृक्षारोपण के समय माधव मिश्रा भी मौजूद रहे ।














