
पडरौना, कुशीनगर। जिला जज सुशील कुमार सुशील , जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज, सीजेएम कविता सिंह एवं एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को जिला कारागार देवरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। अफसरों ने निरीक्षण के दौरान जेल के बैरक, मेस व जेल परिसर की साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर कैदियों से वार्ता की और उनकी समस्यायों को सुना। मौजूद सभी जेल कर्मियों को सख्त हिदायद दी गयी कि उनसे जो भी अपेक्षित है।
समस्त कार्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व सही तरीके से करें। किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या अवांछनीय तत्व न पाये जाये इसके लिए जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसी क्रम में बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण भी किया। कैदियों के लिए खान पान की उचित व्यवस्था एवं चिकित्सीय व्यवस्था की गुणवत्ता का भी परखा।
इस दौरान कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना एवं तत्काल समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित भी किया। जिन कैदियों को अपने मामले में वकील की जरूरत थी, उन्हें नोट करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में वैसे कैदी जिनके कोई रिश्तेदार नहीं है उनके जमानत की पैरवी के संदर्भ में सरकारी वकील की व्यवस्था के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ल, जेलर राजकुमार आदि मौजूद रहे।