
जौनपुर अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सुईथाकला में पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर द्वारा पुरातन छात्र हेमंत तिवारी, संतोष दीक्षित, विनय तिवारी को प्रमाण पत्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प के माध्यम से विकास किया जा रहा है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी आर.डी. यादव को निर्देश दिया कि जिन पुरातन छात्रों का नाम लिखने से छूट गया है उनका नाम अवश्य लिखवा दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बच्चे पुरातन छात्रों से प्रेरणा लें और अपना नाम भी विद्यालय की दीवाल पर लिखवाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विद्यालय किसी प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं है।
हेमंत तिवारी ने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी के द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें विद्यालयों की स्थिति सुधारने का कार्य प्रमुख है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सम्मान से बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। उन्होंने विद्यालय से पढ़कर उच्च पदों पर गए लोगों से अपील किया कि वे अपने गांव को गोद ले और उनका विकास करें। इस अवसर पर राम सन्मुख तिवारी, सुरेश पांडेय, डॉक्टर साहिब, सतीश सिंह, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. भानु प्रसाद पांडेय, भूपेश तिवारी, संतोष तिवारी, विनय तिवारी उपस्थित रहे।










