जिलाधिकारी ने आगामी त्याहारों के दृष्टिगत कानून और शांति व्यवस्था को लेकर धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। आगामी त्याहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनों, मोलवियों, पुजारियों, मुतवल्लियों एव धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर हर्सोउल्लास एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का आवाहन किया।
जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में अधिकारियों को पैदल मार्च करने के निर्देश दिए तथा सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आपस में संवाद करने को कहा। उन्होंने सभी समुदाय के धर्मगुरूओं से स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत तो होगी लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए जिससे कि जनसामान्य को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। नये धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति लेना अनिवार्य होगा तथा उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपना त्योहार मनाने की स्वतंत्रता है। माइक का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन उसकी आवाज उस परिसर से बाहर ना आए इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि नए स्थानों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही नियमों का उल्लंघन किये जाने की दशा में संबंधित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित धर्मगुरूओं से कार्यक्रम स्थलों की सूची एवं कार्यक्रम स्थल पर तैनात जिम्मेदार व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं हैं। यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र की फिजा को खराब करने या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम एवं पुलिस/प्रशासन को अवश्य दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, सचिन उपाध्याय तथा विभिन्न समुदायों के धर्मगुरू आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले