जिलाधिकारी ने विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनों एवं धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनों, मोलवियों, पुजारियों, मुतवल्लियों एव धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओ से जिले में भाईचारा एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने पर न केवल चर्चा की बल्कि उनके विचार जाने। धर्मगुरुओं ने जिले में अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं द्वारा एक स्वर से आश्वासन दिया गया कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जनपद में प्यार और भाईचारा बनाये रखें। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में अमन-चैन सदैव बरकरार रहेगा। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से जनपद में शांति एवं अमन चैन की अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आप सभी की सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने के लिए है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है इसकी स्वच्छ एवं साफ सुथरी छवि को बरकरार रखने के साथ ही राष्ट्र के विकास में सहयोग करें। सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में अधिकारियों को पैदल मार्च करने के निर्देश दिए तथा सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आपस में संवाद करने को कहा। उन्होंने सभी समुदाय के धर्मगुरूओं से स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत तो होगी लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए जिससे कि जनसामान्य को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। नये धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति लेना अनिवार्य होगा तथा उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को भी नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी शुक्रवार की नमाज शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हो इसके लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार सभी जरूरी प्रयास किए जाएं और गलत बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आऐ। उन्होंने कहा कि यदि आपकी कोई समस्या या शिकायत तो उससे प्रशासन को अवगता करायें जिससे कि उसका निस्तारण ससमय कराया जा सके। आवेग में आकर कानून को हाथ में न लें प्रशासन का सहयोग करें यदि किसी भी प्रकार की कोई अफवाह/भ्रामक सूचना प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को अवश्य दें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की शपथ दिलाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें