
- मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जुमें की नमाज को 01 घंटे आगे बढ़ाने का लिया निर्णय
- पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का दिया निर्देश
महराजगंज। होली, रमजान सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महराजगंज एक शांतिप्रिय जनपद है, जहां सभी पर्व सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं।
फिर भी कुछ शरारती तत्वों के कारण अशांति की आशंका बनी रहती है। ऐसे में जिला प्रशासन के साथ–साथ नागरिक समाज की भी जिम्मेदारी है कि ऐसे तत्वों को हतोत्साहित करते हुए सभी त्यौहारों को शांति और उल्लास के साथ मनाया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस और प्रशासन की सहमति और उनको विश्वास में लेकर करें।
जिलाधिकारी ने होली जुलूसों और जुमे की नमाज को आपसी समन्वय से आयोजित करने का निर्देश दिया। *इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं ने सौहार्द्र का परिचय देते हुए जुमें की नमाज अपराह्न 01:00 बजे के बजाय 02:00 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम धर्मगुरुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे दोनों समुदायों में विश्वास और भाईचारा की भावना और मजबूत होगी।
जिलाधिकारी ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन–प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई के साथ कराएं।