जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियत्रंण अभियान के तहत द्वितीय बैठक की

जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कायर्कत्री, आशाओ को संचारी रोगों की रोकधाम, लक्षण व बचाव के लिए जागरूक करने के दिये दिशानिर्देश

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी – आंगनवाड़ी कायर्कत्री, आशा दस्तक अभियान के दौरान घर-घर भ्रमण के समय लोगों को घर, घर के आस-पास पानी जमा न होने देने, जल पात्रों को साप्ताहिक रूप से साफ करने, मच्छरों से बचाव हेतु पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल सरकारी चिकित्सालय में जाकर जांच कराने, प्रशिक्षित चिकित्सकों से इलाज कराने के लिए जागरूक करें, गत वर्षो में जिन ग्रामों में वेक्टर जनित बीमारियों से अधिक संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। उन ग्रामों में उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पंचायत राज, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, कमर्चारियों के साथ स्थलीय भ्रमण कर समय से पूर्व फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं, उन ग्रामों में इस वर्ष बीमारी न फैले, इसके मुकम्मल इंतजाम किए जाएं, कहीं भी जलभराव न हो, नियमित रूप से सफाई- फागिंग की व्यवस्था रहे, नालियों की नियमित सफाई हो, उनमें एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए, ग्राम पंचायतों में फागिंग, एंटी लार्वा छिड़काव की मशीन उपलब्ध रहे, जिन ग्राम पंचायतों में मशीनें नहीं है। तत्काल ग्राम स्वास्थ्य समिति में उपलब्ध धनराशि से क्रय की जाए, सभी विद्यालयों में एक-एक शिक्षक को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात कर उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए, नोडल शिक्षक प्रतिदिन बच्चों को स्वच्छता के साथ वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु बरतने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाए, 31 मार्च को समस्त विकास खंड स्तर पर नोडल के रूप में तैनात शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, सचिवों की कायर्शाला आयोजित कर संचारी रोग अभियान के दौरान उनके दायित्वों के बारे में भली-भांति जागरूक किया जाए।
    उक्त निर्देश जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान एवं दस्तक अभियान केे तहत अन्तविर्भागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक में देते हुये कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर जनपदवासियों को वेक्टर, मच्छर जनित बीमारियों से बचाने की दिशा में प्रभावी कायर्वाही करें, प्रस्तुत माइक्रो प्लान के अनुसार सभी कायर्वाही निधार्रित समयसीमा में पूर्ण की जायें, शहर से लेकर गांव तक कहीं भी आवादी के आस-पास स्वच्छ पानी जमा न हो, झाड़ियों का कटान प्राथमिकता पर कराया जाये, सूकर पालकों से सूकर को निधार्रित बाड़े में रखने के लिए नोटिस उपलब्ध करायें जायें, सूकर बाड़े यथा संभव आवादी क्षेत्र से दूर रहें, पशु बांधने वाले स्थान की नियमित रूप सफाई के लिए पशुपालकों को जागरूक किया जाये, चूहे, छछूदंर की रोकथाम के लिए कृषि विभाग प्रभावी कायर्वाही करे। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निदेर्शित करते हुये कहा कि सफाई व्यवस्था को सुदृण किया जाये, नियमित रूप से फाॅगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव शहरी क्षेत्र में नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज विभाग कराना सुनिश्चित करें।
       जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि गत वर्षो में जनपद के 101 ग्रामों में वेक्टर, मच्छर जनित बीमारियों से काफी लोग प्रभावित हुये जिसमें विकास खंड मैनपुरी के अंतगर्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेला के 20 गांव जिनमें करीमगंज, अंजनी, उददेतपुर अभई, सिकंदरपुर, देवामई, गणेशपुर, उझईया, जिगना, कसौली, परौंख, मधाऊ, राधा नगर, ओडेन्य पड़रिया, कुचेला, दन्नाहार, पुसैना, ग्वालटोली, टिंडौली, लोघीपुर, ब्लाॅक घिरोर के 11 ग्राम- औछां, घिरोर, रतवा, शाहजहांपुर, नगला आशा, नियुरी, कोसमा, मोहम्मदपुर, नगला हार, ब्लाॅक कुरावली के 07 ग्राम-ज्योति खुड़िया, खिचैली, धमर्पाल, बिशुनपुर, महादेवा, होलूपुरा, स्वास्थ्य केन्द्र सुल्तानगंज के 14 गांव जिसमें ललूपुर, आलीपुर खेड़ा, जरामई, नगला मुंशी, उसमानपुर, गोविंदपुर, भोगांव, अकबेलपुर, ब्योति खुदर्, सुल्तानगंज, इटौरा, बिछवां, ब्लॉक बेवर के 08 ग्राम कल्याणपुर, नवीगंज, मचावर, कटरा, उत्तमपुर, करपिया, अरमसराय, रामपुर, ब्लाॅक किशनी के 11 ग्राम-विटारा, फरेंजी, कटरा, उत्तमपुर, चितायन, विक्रमपुर, निन्तपुर, जगतपुर, नगला दुले, किशनी, लेखराजपुर, ब्लॉक जागीर के 06 ग्राम अजीतगंज, जागीर, कछपुरा, हविलिया, हरचंद्रपुर, द्वारिकापुर, ब्लॉक करहल के 18 ग्राम नगला मोती, मुखिया, निनौली, पतारा, सिंहपुर, नगला बाघ, नगला अती, कुर्रा, टिकौना, कंचनपुर, अमाबाई, अतीकुल्लापुर, अहलादपुर, अनूपनगर, नगला धरम, तखरऊ, सहन, नगला अतिराम, चक, ब्लॉक बरनाहल के 17 ग्राम नगला मूंज, भदौलपुर, गढ़िया जैन, कुम्हेरी, फूलापुर, नवाटेढ़ा, दिहुली, बरहैया, चंदीकरा, बरनाहल, सराय, मुगलपुर, मीठेपुर, नगला देवी, पैरारसाहपुर, गोटपुर, नगला जंगी, नगला दयाल के लोग काफी प्रभावित हुये हैं, इन गांवों में इस वर्ष विशेष सतकर्ता बरती जाये। 
       इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी.सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली, घिरोर, नवोदिता शर्मा, अंजली सिंह, गोपाल शर्मा, आर.एन. वर्मा, युगन्तर त्रिपाठी, शिव नारायण, राजस्व अधिकारी नरेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कुमार मित्तल, नितिन कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव राव बहादुर, डा. राजीव राय, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चन्द, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, जिला मलेरिया अधिकारी एस.एन. सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविन्द्र गौर, डी.एम.सी. यूनिसेफ एस.एम.ओ., समस्त खंड विकास अधिकारी, प्र. चिकित्साधिकारी,  स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें