जिलाधिकारी ने किया पौड़ी में मतगणना स्थल का निरीक्षण

मतदान केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं हों चाक-चौबंद: जोगदंडे

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे परेशानियों का सामना न करना पड़े। मतगणना स्थल में शौचालय तथा पेयजल टैंकों की साफ-सफाई भी करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आरओ के कक्ष में 4 कुर्सी तथा 2 टेबल लगाना सुनिश्चित करें। आरओ कक्ष में मंच बनाने हेतु तख्त का उपयोग करें। इसके अलावा उन्होंने निर्देशित किया कि मीडिया गैलरी में समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कंट्रोल रूम में 10 टेबल तथा 20 कुर्सी लगाएं तथा प्रत्याशियों के एजेंटों को भी बैठने की उचित व्यवस्था अलग से करें।

इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल में साफ-सफाई के अलावा पेयजल, विद्युत, इंटरनेट, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने समस्त कक्षों का निरीक्षण भी किया। कहा कि समय से पूर्व पूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी इला गिरी, उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, श्रीनगर अजयवीर सिंह, लोक निर्माण विभाग से वेदप्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक