भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद-: जिलाधिकारी रवि रंजन ने शनिवार सुबह जिला चिकित्सालय शिकोहाबाद का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की तथा आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। डीएम करीब डेढ़ घंटे तक यहां रहे, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों की धड़कनें बढ़ गईं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्ची काउंटर, फीवर हेल्थ डेस्क, सर्जन कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, होम्योपैथिक व एलोपैथिक कक्ष, एआरबी इंजेक्शन कक्ष, पैथोलोजी कक्ष, महिला ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, एसएनसीयू कक्ष, बायो केमिकल लैब, पोषण पुनर्वास केंद्र, जनरल महिला व पुरुष वार्ड, टायलेट मेल व फीमेल, आपातकालीन कक्ष तथा होमो डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समय-समय पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। डीएम रंजन अचानक जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे। डीएम ने सबसे पहले सर्जन कक्ष का निरीक्षण किया।