
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख के ऊपर निर्माणाधीन परियोजनाओ के प्रगति की समीक्षा जनपद के सभी कार्यदायी संस्थाओ की बैठक कर किया गया। इस असवर पर यू0पी0 जेड0को0 उत्तर प्रदेश आवास विकास, सी0एन0डी0एस0, यू0पी0पी0सी0एल0 के कार्यो की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिस परियोजना में धनराशि उपलब्ध न हो दो दिन के अन्दर उनकी (जिलाधिकारी) तरफ से सम्बन्धित विभाग को पत्राचार कर धनराशि की मांग कर ले। जिलाधिकारी ने वर्ष 2011 से लम्बित सालिडवेस मैनेजमेंट की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा विगम माह की बैठक में निर्देश देने के बावजूद भी शासन को पत्राचार नही किया गया, जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एन0डी0एस0 कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यो में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु मुख्य सचिव महोदय को पत्राचार करते हुये पत्र की प्रति एम0डी0सी0एन0डी0एस0 को भी अवगत कराने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य पूर्ण दिखाये जा रहे उसको तत्काल हैण्डओवर किया जाये तथा जिस कार्य में जॉच रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण कार्यालयोध्यक्षो के द्वारा बजट रिलीज नही किया जा रहा है, पर अधिशीषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि कल तक जॉच रिपोर्ट उपलब्ध कराये तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी दो दिन के अन्दर बजट सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दे।
बैठक में समीक्षा के दौरान आश्रय योजना पुलिस लाइन बैरक, ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, जानवीय होटल का उच्चीकरण, राजकीय महाविद्यालय विधानसभा क्षेत्र मझवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनो के निर्माण, हलिया एवं मझवा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय पड़री एवं गड़ौधा, विंध्याचल में पक्का घाट निर्माण, मुख्यमंत्री के घोषणा वाले कार्यक्रमो में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मुड़पेली एवं रजैली सहित मिनी स्टेडियम चुनार, आई स्पर्श विद्यालय नगवासी, मेडिकल कालकज की प्रगति, स्पष्ट दृष्टि बाधित बालिका विद्यालय सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा की गयी, जिसमें गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।











