बहराइच । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फखरपुर तथा फखरपुर बाजार में प्रथम डोज, द्वितीय डोज, 15 से 17 वर्ष आयु के किशोर-किशोरियों एवं व 18 वर्ष प्लस तथा बूस्टर डोज कोविड टीकाकरण का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि घर-घर जाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करें। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक बुज़ुर्गों व फ्रन्टलाईन वकर्स को बूस्टर डोज़ के साथ-साथ निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया टीकाकरण कार्य की फीडिंग में किसी प्रकार की कोताही ने बरती जाय ताकि जनपद की रैंकिंग प्रभावित न हो। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा प्रत्यूष, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर अशोक सिंह, टीकाकरण के नोडल डा विवेक रंजन, एएसएमओ डा. नीतिन लिखारे व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित, पढ़े लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, लखनऊ
भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, सुरेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने किया हमला
उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, कानपुर