जिला पंचायत सदस्य ने किया गांव उन्दी में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/छाता। तहसील छाता के गांव उन्दी में वीर शिरोमणि मेवाड़ राजा महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य हेमराज सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने चुनावी समय में ग्रामीणों से इस मूर्ति को लगवाने के लिए वादा किया था और उन्होंने आज अपना वादा पूरा किया। इस महाराणा प्रताप की मूर्ति को लगवाने के लिए लगभग साढे चार लाख रुपए की लागत से गांव में मूर्ति का अनावरण किया गया है। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप जिस घोड़े पर बैठते थे वह घोड़ा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ घोड़ों में से एक था। महाराणा प्रताप तब 72 किलो का कवच पहनकर 81 किलो का भाला अपने हाथ में रखते थे। भाला और कवच सहित ढाल-तलवार का वजन मिलाकर कुल 208 किलो का उठाकर वे युद्ध लड़ते थे। उन्हीं की याद में आज गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान राहुल सिसोदिया, सोनू गौड, संतोष कुमार, रमन रेवती एडवोकेट, सुनील कुमार पांडे, देव चौधरी, बॉबी प्रधान, भिंडी पहलवान आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले